एशेज में जीतने को प्राथमिकता नहीं देने पर इंग्लैंड पर भड़के ज्यौफ्री बॉयकॉट, जानिये क्या कहा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्री बॉयकॉट ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी को जीतने की बजाय ‘बाजबॉल’ को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने के लिये लताड़ते हुए कहा कि इससे खतरा पैदा हो गया है कि एशेज नुमाइशी श्रृंखला बनकर रह जायेगी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर