DN Exclusive: पढ़ें, उन बेमेल शादियों के बारे में.. जो रही खूब चर्चित और सफल
कहते हैं प्यार अंधा होता है, न उम्र देखता है और न ही दुनिया के चलन। दुनिया के कई लोगों ने प्यार के इसी अलिखित नियम को अनजाने में फॉलो किया और देश-दुनिया में खूब सूर्खियां बटोरी। उम्र के पड़ाव पर भी ऐसी बेमेल शादियां रची, जिसकी उनसे किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। ये शादियां खूब चर्चित हुई और सफल भी। ऐसी ही चौंकाने वाली शादियों पर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट