लेखिका का पाठकों को जवाब: ‘श्रीरामचरितमानस में लिखा है कोरोना से बचाव का उपाय जानिये कैसे’
‘डाइनामाइट न्यूज़’ में 22 अप्रैल को ‘श्रीरामचरितमानस में लिखा है कोरोना से बचाव का उपाय जानिये कैसे’, नामक शीर्षक से मेरा लेख प्रकाशित हुआ। सबसे पहले तो मैं पाठकों की अपार प्रतिक्रिया के लिए शीश झुकाकर प्रणाम करती हूं। अब मैं बात करती हूं, जिन हमारे भाईयों-बहनों ने इस लेख के कुछ बिन्दुओं से असहमति जतायी थी, यह लेख मैंने वैश्विक संकट के समय जीवन एवं अध्ययन-अध्यापन के अनुभव और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर लिखा था।