शशिकला ने दिखाये तेवर, कहा- एआईएडीएमके एक लौह किला है और इसे कोई हिला नहीं सकता
शशिकला और पनीरसेल्वन की लड़ाई एक दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है, कौन- किस पर भारी पड़ेगा यह समय बतायेगा लेकिन दोनों तरफ से शह औऱ मात का खेल जारी है। कहा जा रहा है पनीरसेल्वम के खेमे को कुछ बाहरी शक्तियां भी पर्दे के पीछे से उकसा रही हैं।