भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर हराने के लिये उसे राज्यों में परास्त करना जरूरी: पायलट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राष्ट्रीय स्तर पर तभी हराया जा सकता है, जब उसे राज्यों में परास्त किया जाए और इसे साकार करने के लिए उन्होंने सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया।