DN Exclusive: पुरदंरपुर गोली कांड में महराजगंज पुलिस की भयंकर नाकामी उजागर, बचायी जा सकती थी बुजुर्ग की जान लेकिन शिकायत के बावजूद नहीं की पुलिस ने कोई कार्यवाही
जिले में बुधवार का दिन गोलियों की ताबड़तोड़ तड़तड़ाहट के नाम रहा। सुबह पहले निचलौल इलाका गोलियों की गूंज से कांप उठा तो शाम होते-होते पुरदंरपुर में हत्या हो गयी लेकिन पुलिस का वही पुराना फिल्मी रवैया.. घटना घट जाने के बाद मौके पर दिखावटी जांच के लिए पहुंचना और फिर फोटो सेशन। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव