नाइजर के तख्तापलट के त्वरित समाधान या नाइजीरियाई राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को मुक्त कराने और उन्हें सत्ता में बहाल करने के लिए पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय (इकोवास) द्वारा बल के संभावित उपयोग की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
माली और नाइजर सीमा क्षेत्र में विशेष अभियान के दौरान गश्ती दल पर हुये हमले में माली सेना के 24 जवान मारे गये है और 29 घायल हो गये है।