नगर पंचायत बृजमनगंज: अध्यक्ष पद के लिये इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, जानिये क्या बने सियासी समीकरण
महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की कवरेज मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। इसी चैनल पर आपने सबसे पहले देखा था कि सपा, भाजपा व अन्य दलों ने किसे बनाया अपना उम्मीदवार। अब हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में बता रहे हैं कि आपके नगर पंचायत बृजमनगंज अध्यक्ष पद के लिए किस पार्टी के लिए किस उम्मीदवार ने भरा है नामांकन पत्र।