अद्भुतः आसमान से गिरा चांद का टुकड़ा..हक्के-बक्के रहे लोग, 4.5 करोड़ में नीलाम
चांद से धरती पर एक ऐसा दुर्लभ पिंड गिरा, जिसकी नीलामी की गई है। नीलामी में यह पिंड 4.5 करोड़ रुपये में बिका है। इस अनोखे पिंड की बोली से हर कोई हैरान है। डाइनामाइट न्यूज़ में की विशेष रिपोर्ट में पढ़ें अनोखे पिंड की पूरी पड़ताल