Top Trending News of the Day: जानिए दिनभर की देश-दुनिया और यूपी से जुड़ी खास खबरें
बुधवार को देश, दुनिया, यूपी में काफी कुछ घटा है, एक तरफ आज फ्रर्जी एफआईआर कांड में पुलिसिया थ्योरी में छेद ही छेद, अपने ही बुने जाल में फंसे महराजगंज के एसपी व एएसपी, वहीं दूसरी ओर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि आज।