मुज़फ्फरनगर: विभाग की मिलीभगत से माफियाओं ने काटे 50 पेड़
थाना सिखेड़ा व थाना भोपा क्षेत्र में खनन और वन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है और संबधित प्रशासन को इसकी जरा भी खबर नहीं है। वन विभाग की मिलीभगत से गंग नहर की पटरी पर खड़े पापुलर के लगभग 50 पेड़ काट लिये गये है।