सीएम आदित्यनाथ योगी: तुलसीदास ने अकबर को नहीं भगवान राम को राजा माना था
गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय स्मृति सभागार में रविवार को बाबा गंभीरनाथ के शताब्दी पुण्यतिथि समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यानाथ ने शिरकत की। और संबोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने कभी अकबर को राजा नहीं माना, उनका कहना था कि उनके राजा भगवान राम हैं।