यूपी में कब रुकेगी जहरीली शराब से होने वाली मौतें, आजमगढ़ में 14 की मौत, प्रशासन दामन बचाने में जुटा
आये दिन उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतें हो रही है लेकिन शासन-प्रशासन सिर्फ अपने दामन बचाने में हुआ है। कभी एटा को कभी आजमगढ़ तो कभी कोई औऱ जिला.. साल-दर-साल, महीने-दर-महीने मौतें हो रही हैं लेकिन कोई स्थायी हल नही आखिर क्यों..