ट्विंकल को ‘पैड मैन’ से जुड़ने पर गर्व
‘पैड मैन’ के साथ निर्माता बनीं लेखिका और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का कहना है कि उन्हें इस फिल्म से जुड़ने पर गर्व है। यह फिल्म मासिक धर्म जैसे एक ‘शर्मिदगी’ वाले विषय पर जागरूकता लाएगी। ‘पैड मैन’ अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है।