#DN Exclusive: गोरखपुर का BRD हॉस्पिटल बना मौत का कुंआ
आकड़ों के मुताबिक पिछले 6 सालों यानि 2012-2017 के बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तकरीबन तीन हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। शायद यही वजह है कि BRD हॉस्पिटल को मौत का अस्पताल भी कहा जाता है।