तो क्या चीन की ही हिरासत में हैं लापता हुए इंटरपोल के प्रेसीडेंट मेंग होंगवेई!
अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन ‘इंटरपोल’ के प्रेसीडेंट मेंग होंगवेई(64) के फ्रांस से वापस अपने देश चीन लौटने पर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने को लेकर एक नई बात सामने आई है। इंटरपोल से जुड़े सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है कि मेंग को चीन ने ही हिरासत में लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ कि विशेष रिपोर्ट