नक्सल विस्फोट में एक गांव ने खोया दो बेटों को, एक की होने वाली थी जल्दी ही शादी
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बड़े गुडरा गांव ने बुधवार को हुए नक्सली हमले में अपने दो बेटों को खोया है। इस हमले में शहीद जगदीश कोवासी और राजू करटम सरकारी नौकरी और बेहतर जिंदगी की तलाश में पुलिस में भर्ती हुए थे लेकिन एक विस्फोट ने उनके और उनके परिजनों का सपना तोड़ दिया और गांव में अब मातम पसरा हुआ है।