महराजगंज का बुरा हाल.. टूटी पुलिया दे रही मौत को दावत, अफसर मौज काटने में जुटे
जनपद मुख्यालय के मऊपाकड़ से चौक बाजार की ओर जाने वाली सड़क गबडुआ के पास इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है। मेन सड़क पर स्थित पुलिया के दोनों साइड के पैरापेटवाल टूट गये है और जिले के लुटेरे इंजीनियर दोनों हाथ से लुट में मस्त हैं। यहां आये दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन इसकी किसी को परवाह नही है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..