क्रिकेट के ‘भगवान’ की आत्मकथा में खुलेंगे कई अनसुलझे पन्ने, कल विमोचन
वैसे तो सरल सहज सचिन का जीवन खुली किताब की तरह उनके प्रशंसकों के सामने रहा, लेकिन इस किताब के बारे में सचिन कहते हैं कि यह मेरे लिए एक अलग तरह की पारी के समान है, जिस पर मैं पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़ें सचिन की आत्कथा के बारे में