यूपी के अफसरों की गजब लीला.. कृष्ण जन्माष्टमी पर अंधेरे की जांच के बीच दागी फर्म को ‘ईनाम’ देने की तैयारी
यूपी में अफसरों की गजब लीला है। पिछले दिनों कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लखनऊ राज्य के समेत कई जिलों में बिजली गुल होने की जांच चल ही रही है कि महीनों बाद भी नोटिस का जबाब न देने वाली दागी फर्म को भुगतान की तैयारी शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..