रासायनिक रूप से संशोधित नैनोशीट जैव चिकित्सा में इस्तेमाल में प्रभावी: आईआईएससी के अनुसंधानकर्ता
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के अनुसंधानकर्ता ने दिखाया है कि द्वि-आयामी ‘मोलिब्डेनम डाइसल्फाइड (2डी-एमओएस2) नैनोशीट की सतह में संशोधन उन्हें रोगग्रस्त कोशिकाओं तक दवा पहुंचाने जैसे कार्यों में इस्तेमाल के लिए अत्यधिक प्रभावी बना सकता है।