वायुसेना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय और आईआईएससी के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर
वायु सेना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (एएफटीसी) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने, रक्षा प्रौद्योगिकियों की वैज्ञानिक समझ बढ़ाने और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियां शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: वायु सेना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (एएफटीसी) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने, रक्षा प्रौद्योगिकियों की वैज्ञानिक समझ बढ़ाने और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियां शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमओयू पर एएफटीसी, बेंगलुरु की ओर से एयर कमोडोर कमांडेंट रत्नेश गुप्ता और आईआईएससी की ओर से रजिस्ट्रार कैप्टन (सेवानिवृत्त) श्रीधर वारियर ने हस्ताक्षर किए।
यह भी पढ़ें |
Bengaluru: चंद्रयान-3 के लैंडर उपकरण ने स्थान मार्कर के रूप में काम करना शुरू किया
एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह समझौता एएफटीसी के साथ-साथ आईआईएससी द्वारा संयुक्त अध्ययन/अनुसंधान कार्य की सुविधा प्रदान करेगा।