बचपन की प्रतिकूल परिस्थितियों से किस तरह उबर आते हैं गोरिल्ला, पढ़िये ये खास रिपोर्ट
रवांडा के वोल्कानोज नेशनल पार्क में 1974 में एक पहाड़ी गोरिल्ला का जन्म हुआ था। अनुसंधानकर्ताओं ने उसे टाइटस नाम दिया था। टाइटस के शुरुआती कुछ साल उसकी मां, पिता, अन्य नवजात गोरिल्लों और इस प्रजाति के अन्य पशुओं के साथ बीते। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर