बार-बार भटककर केएनपी से बाहर जा रहे चीते ‘पवन’ को बाड़े में डाला गया
चीता ‘ओबन उर्फ पवन’ को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) के एक बाड़े में डाल दिया गया है। यह चीता कई बार केएनपी से भटककर दूर जाता रहा है और उसे बचाकर वापस केएनपी में लाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह बात कही।