नवरात्रि विशेषः जानें 9 प्रमुख शक्तिपीठ के बारे में.. जहां मां भक्तों पर बरसाती हैं विशेष कृपा
भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र से कटकर मां सती के शरीर के हिस्से देश के जिन 52 जगहों पर गिरे, उन्हीं को ही शक्तिपीठ माना गया। डाइनामाइट न्यूज़ की नवरात्रि विशेष रिपोर्ट में जानिये देश के प्रमुख 9 शक्तिपीठों में के बारे में.. यहां नवरात्रों में क्यों लगता है भक्तों का तांता और मां कैसे बरसाती हैं कृपा..