Sonbhadra News: आजादी के 75 साल बाद भी अंधेरे में डूबा जुगैल का गर्दा टोला, बिजली की एक किरण को तरसते ग्रामीण
यूपी के सोनभद्र जनपद में चोपन विकासखंड की ग्राम पंचायत जुगैल के गर्दा टोला में ग्रामीण आज भी सरकार की योजनाओं से वंचित है और बदहाली अवस्था में जीने को मजबूर हैं।