Lucknow: सपा के विधायक विजय सिंह गोंड नहीं रहे, सोनभद्र में शोक की लहर
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड का लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन। लंबे समय से बीमार थे, दोनों किडनी खराब होने पर भर्ती कराया गया था। आदिवासी राजनीति के पितामह, आठ बार रहे विधानसभा सदस्य। सोनभद्र और आसपास के क्षेत्रों में उनके निधन से शोक की लहर।