भारत पर अमेरिका की टैरिफ तलवार: क्या डगमगाएगा निर्यात और रूस से रिश्तों का संतुलन?
भारत-अमेरिका के बीच 130 अरब डॉलर के व्यापार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ट्रंप के नए टैरिफ और संभावित पेनाल्टी का असर भारत के टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक, फार्मा, रत्न और कृषि क्षेत्रों पर गहरा पड़ सकता है। क्या रूस से बढ़ते व्यापार पर अमेरिका की सज़ा झेलने को तैयार है भारत?