UNGA में शहबाज शरीफ से तीखा सवाल, बौखलाहट में देने लगे बेतुके जवाब
UNGA में शामिल होने पहुंचे पाक PM शहबाज शरीफ से एक पत्रकार ने पूछा, “सीमा पार आतंकवाद कब रुकेगा?” भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर पर फिर छिड़ी बहस। पाकिस्तान अपने क्षेत्र से संचालित आतंकवादी संगठनों को पनाह और समर्थन देता है।