SCO समिट के लिए तियानजिन को क्यों चुना? बीजिंग को पीछे छोड़ चीन ने किया बड़ा बदलाव, जानें इसकी खास वजह
SCO 2025 समिट इस बार चीन के तियानजिन शहर में आयोजित की जा रही है, जिससे चीन ने बीजिंग से हटकर अपनी कूटनीतिक और विकास रणनीति को नए स्तर पर पेश किया है। तियानजिन को चुनकर चीन ने स्पष्ट किया है कि उसकी वैश्विक कूटनीति सिर्फ राजधानी तक सीमित नहीं।