सुप्रीम कोर्ट का स्ट्रे डॉग्स पर सख्त आदेश, देशभर में छिड़ी बहस; आवारा कुत्तों पर लिया गया फैसला सही या गलत?
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों और रेबीज के मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने आदेश दिया कि छह से आठ हफ्तों के भीतर राजधानी और आसपास के शहरों से सभी स्ट्रे डॉग्स को गलियों से हटाकर शेल्टर होम्स में रखा जाए। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने साफ कहा कि नवजात और छोटे बच्चों को किसी भी कीमत पर ऐसे खतरे से दूर रखा जाना चाहिए।