यूपी में हाउस टैक्स प्रणाली में बदलाव: PTMS लागू, घरों को मिलेगा यूनिक आईडी नंबर
यूपी में गृहकर प्रणाली को बदलने के लिए PTMS लागू किया जाएगा। इस सिस्टम के तहत सभी घरों को 16 अंकों का यूनिक आईडी नंबर मिलेगा, और गृहकर की पूरी जानकारी शासन के पास एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इससे टैक्स वसूली पारदर्शी और डिजिटल होगी।