UP में राजस्व प्रणाली चरमराई! सहजनवा में समाधान दिवस ठप, लेखपालों के महाधरने से तहसील में हाहाकार
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेशव्यापी महाधरने का असर आज सहजनवा तहसील में दिखाई दिया, जहां समाधान दिवस पूरी तरह ठप रहा। फरियादी घंटों लाइन में खड़े रहकर खाली हाथ वापस लौटे। लेखपालों ने वेतनमान, प्रमोशन और सुरक्षा व्यवस्था सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हल्ला बोल दिया।