“हम भूल गए कैसे खेलते हैं” फुलहम से ड्रॉ पर भड़के अमोरिम, मैनचेस्टर की रणनीति पर कह दी ये बड़ी बात
फुलहम के खिलाफ शुरुआती बढ़त के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड जीत हासिल नहीं कर पाया। टीम के मैनेजर रुबेन अमोरिम ने ड्रॉ के बाद खिलाड़ियों की मानसिकता पर सवाल उठाए और बताया कि एक खास पल कैसे पूरे मैच की दिशा बदल गया। उन्होंने यह भी कहा कि टीम अपने ही सिद्धांत भूल गई थी।