बारिश ने बरपाया कहर: पाकिस्तान और POK में जलप्रलय, 154 की मौत, दर्जनों लापता
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में प्रकृति का कहर इस कदर टूटा है कि पूरा तंत्र हिल गया है। मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ ने न सिर्फ दर्जनों ज़िंदगियों को निगल लिया है, बल्कि इलाके की संरचनात्मक रीढ़ भी तोड़ दी है। 154 से अधिक लोगों की मौत और सैकड़ों लापता होने की खबरों के बीच, हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।