पुराने निवेश भूल गए हैं? अब PAN से सब मिलेगा वापस, जानिए अपने सभी म्यूचुअल फंड की पूरी डिटेल
अगर आपने अलग-अलग जगहों से SIP, टैक्स सेविंग स्कीम या लंपसम निवेश किया है और अब अपने सभी म्यूचुअल फंड की स्थिति जानना मुश्किल हो रहा है, तो आपके PAN नंबर से जुड़ी सेवाएं – CAS रिपोर्ट और MITRA पोर्टल – आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैं। ये आपको सभी निवेशों की समग्र जानकारी एक जगह दिखाने में मदद करती हैं।