36 साल तक ‘गर्भवती’ रहा व्यक्ति, ऑपरेशन में निकले बच्चे, पढ़िए चौंकाने वाला मेडिकल मामला
मेडिकल साइंस में कभी-कभी ऐसे केस सामने आते हैं जो डॉक्टरों को भी चौंका देते हैं। नागपुर के संजू भगत का मामला भी ऐसा ही था, जिन्होंने 36 वर्षों तक अपने पेट में एक अविकसित भ्रूण को लेकर ज़िंदगी गुजारी। इस दुर्लभ स्थिति को ‘फीटस इन फीटू’ कहा जाता है।