Kiran Patel: पढ़िये महाठग किरन पटेल की पूरी कहानी, जानिये PMO का शीर्ष नौकरशाह बनकर कैसे ले रहा था सरकारी मौज
पुलिस ने केंद्र सरकार का ‘अतिरिक्त सचिव’ बनकर सुरक्षा घेरे व अन्य अतिथि सेवाओं का मजा ले रहे गुजरात निवासी एक व्यक्ति को यहां एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट