देश की सबसे सस्ती पेट्रोल ऑटोमैटिक कारें: Tata से लेकर Maruti तक, जानें कौन सी है आपके लिए बेस्ट
यदि आप बजट में एक स्टाइलिश और फ्यूल एफिशिएंट SUV चाहते हैं तो Maruti Fronx आपके लिए सही विकल्प हो सकती है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से Tata Nexon सबसे बेहतरीन मानी जाती है। टेक-सेवी और फीचर-फोकस्ड ग्राहकों के लिए Kia Sonet और Mahindra XUV 3XO आकर्षक ऑप्शन हैं।