Mahrajganj News: भारत-नेपाल सहयोग से 47 नेपाली महिलाओं का रेस्क्यू, मानव तस्करी से बचाकर सौंपा गया सुरक्षित
दिल्ली से मानव तस्करी के चंगुल में फंसी 47 नेपाली महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर यूपी के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल को सौंपा गया। भारत-नेपाल की एजेंसियों और समाजसेवी संगठनों के संयुक्त प्रयास से यह अभियान सफल हुआ। ये महिलाएं नेपाल से भारत के रास्ते होकर खाड़ी देशों सहित अन्य विदेशी स्थानों पर अवैध तरीके से जाने की योजना में थीं।