Gorakhpur: गोला ब्लॉक के 43 परिषदीय विद्यालय जर्जर भवनों में संचालित, हादसों को दे रहे न्यौता
यूपी के जनपद गोरखपुर के दक्षिणांचल में स्थित ब्लॉक गोला के परिषदीय विद्यालयों की हालत इन दिनों बदतर हो चली है। इन खतरनाक भवनों में बच्चों की पढ़ाई जारी रहने मतलब जान जोखिम में डालना है।