Bhopal Litfest: विरोध प्रदर्शन के डर से ओनिर ने रद्द किया समलैंगिक अधिकारों का सेशन
फिल्म निर्माता और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता ओनिर धर द्वारा भोपाल लिट फेस्ट (बीएलएफ) में समलैंगिकों (एलजीबीटीक्यू) के मुद्दों पर चर्चा को एक समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है।