उन्नाव में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से पार, बाढ़ की स्थिति गंभीर, सैकड़ों घरों में घुसा पानी
उन्नाव जिले में लगातार बारिश और गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। तटीय इलाकों में पानी भरने से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है और फसलें डूब गई हैं। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और नावों की व्यवस्था की गई है। जलस्तर बढ़ने से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए बचाव कार्य तेज किए गए हैं।