SBI, HDFC या Bank of Baroda- किस बैंक की FD दे रही सबसे दमदार रिटर्न? यहां जानिए पूरा ब्यौरा
भारतीय निवेशकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अब भी सबसे सुरक्षित विकल्प बना हुआ है। SBI, HDFC, PNB, ICICI और Bank of Baroda FD पर 6.60% से 7.10% तक ब्याज दे रहे हैं। जानें किस बैंक की स्कीम आपके लिए सबसे बेहतर है।