Weather Update: रक्षा बंधन और जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा मौसम? बरसेगा बदरा या तड़पाएगी गर्मी
रक्षा बंधन (9 अगस्त) और जन्माष्टमी (16-17 अगस्त) पर भारत के कई हिस्सों में मौसम करवट लेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते तापमान में गिरावट और वातावरण में अधिक आर्द्रता देखने को मिलेगी। मुंबई और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश के आसार हैं। IMD ने लोगों को यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने और सतर्क रहने की सलाह दी है।