आगरा में बड़ा हादसा: दुर्गा विसर्जन में गए 11 युवक वापस न लौटे घर, जानें कैसें हुआ ये हादसा
खेरागढ़ के कुसियापुर गांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान 11 युवक ऊंटगन नदी में डूब गए। रेस्क्यू अभियान में देरी पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। प्रशासन ने मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू की और 3 युवकों को गंभीर हालत में बचाया।