Muzaffarnagar News: सब रस्में चल रही थीं, तभी दूल्हे ने हाथ जोड़कर जो किया… किसी ने सोचा भी नहीं था!
मुजफ्फरनगर में एक दूल्हे ने शादी के दौरान दहेज में मिले 31 लाख रुपये लेने से साफ इनकार कर दिया। हाथ जोड़कर रकम वापस लौटा देने की इस पहल को बारात में मौजूद हर व्यक्ति ने सराहा। दूल्हे ने कहा, “हम दहेज के खिलाफ हैं, यह प्रथा बंद होनी चाहिए।”