Dehradun: डोईवाला नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी की कुर्सी खाली, नगर के विकास कार्य अटके
देहरादून में डोईवाला नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी की कुर्सी कई दिनों से खाली पड़ी है। जिससे नगर विकास के नई काम अधर में लटके पड़े हैं। नए ईओ एमएल शाह चार्ज लेने के लिए नगरपालिका के चक्कर काट रहे हैे लेकिन वे रोज बैरंग लौट रहे हैं।