यूपी में आईपीएस अफसरों की लड़ाई और बढ़ी, डीजीपी ने छोड़ा ग्रुप, मचा हड़कंप
पिछले 36 घंटे से आईपीएस दीपक कुमार और जय नारायण सिंह की आपसी लड़ाई WhatsApp ग्रुप में चल रही है। इसी बीच पुलिस महकमे के सेनापति ओपी सिंह ने अपने मातहतों के आगे हथियार डाल दिया है। सवाल यह है कि क्या सूबे के आईपीएस.. डीजीपी के कंट्रोल से बाहर हो गये हैं या वे खुद इन्हें कंट्रोल नही करना चाहते हैं। अंदर की खबर ये है कि सारा झगड़ा अब सीएम तक पहुंच चुका है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..