चुनावी साल में एसएसपी दीपक कुमार के ACR के बहाने आपस में भिड़े यूपी के आईपीएस..
लखनऊ के एसएसपी रहे दीपक कुमार की ACR को लेकर यूपी में घमासान मचा हुआ है। पहले तो आईजी जेएन सिंह और प्रमुख सचिव गृह आपस में भिड़े। फिर आईपीएस अफसरों के WhstsApp ग्रुपों में तीरंदाज आईपीएस आपस में दो-दो हाथ करने लगे। इन सबके बीच डीजीपी रहस्यमय चुप्पी धारण किये हुए हैं। अनुशासन की धज्जियां उड़ रही है। दो महीने बाद इन्हीं आईपीएस अफसरों को राज्य में चुनाव कराना है लेकिन जब इस कदर अंर्तकलह मचा हुआ है तो फिर राज्य का भगवान ही मालिक है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..